Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Jun, 2024 08:42 PM

नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
भोपाल। (विनीत पाठक): नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल कोतवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। बता दें कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन किया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग पर इल्जाम लगाया है और कहा है कि इस पूरे घोटाले में मंत्री विश्वास सारंग का हाथ है।

प्रदर्शनकारियों ने तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग की है। इधर पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी पुतला को जला नहीं पाए और हमने पुतले को बचा लिया , मगर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

तस्वीर साफ देखी जा सकती है कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पुतले को जला रहे हैं और पुलिस उसे जलते हुए पुतले को बचा भी नहीं पाई, ऐसा नहीं था कि पुलिस फोर्स काम था। जितनी तादात में प्रदर्शनकारी थे उससे अधिक तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद था। मगर पुलिस देखती ही रह गई और पुतला जल गया।