MP News: नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, CM का पुतला जलाया..

Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Jun, 2024 08:42 PM

congress leaders protested against the nursing college scam case

नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

भोपाल। (विनीत पाठक): नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल कोतवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। बता दें कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन किया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग पर इल्जाम लगाया है और कहा है कि इस पूरे घोटाले में मंत्री विश्वास सारंग का हाथ है। 

PunjabKesari
प्रदर्शनकारियों ने तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग की है। इधर पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी पुतला को जला नहीं पाए और हमने पुतले को बचा लिया , मगर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

PunjabKesari
तस्वीर साफ देखी जा सकती है कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पुतले को जला रहे हैं और पुलिस उसे जलते हुए पुतले को बचा भी नहीं पाई, ऐसा नहीं था कि पुलिस फोर्स काम था। जितनी तादात में प्रदर्शनकारी थे उससे अधिक तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद था। मगर पुलिस देखती ही रह गई और पुतला जल गया।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!