रायसेन में बाड़ी, बरेली और उदयपुरा में बाघ का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत

Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Nov, 2024 03:23 PM

continuous tiger movement in raisen district

दिमाड़ा गांव के जंगल में जहां पिछले 8 दिन से बाघ के लगातार मूवमेंट से ग्रामीणजनों में डर एवं दहशत बरकरार है।

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तहसील बाड़ी बरेली के बीच दिमाड़ा गांव के जंगल में जहां पिछले 8 दिन से बाघ के लगातार मूवमेंट से ग्रामीणजनों में डर एवं दहशत बरकरार है। टाइगर ने गांव के आधा दर्जन मवेशियों को निवाला बना चुका है। टाइगर के मूवमेंट से निपटने के लिए गांव के युवकों ने टोलियां बनाकर हाथ में लाठियां थाम रात जानमाल और मवेशियों की हिफाजत करने का बीड़ा उठाया है। वहीं वन विभाग के 100 कर्मचारियों की रेस्क्यू टीम भी पिंजरे में बकरी बांध बाघ को पकड़ने में जुट गई है। रात में यह बाघ नागिन मोड़ पर सड़क किनारे गुर्राता हुआ नजर आया था। एक कार चालक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। 

PunjabKesariउधर जंगल की पहाड़ी से नर्मदानदी के तट से रात्रि के वक्त एक बब्बर शेर टहलता हुआ दिखाई दिया था।उदयपुरा के सिलारी गांव में रोड़ किनारे टाइगर दहाड़ मारते हुए नजर आया है। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, देवरी वन रेंज सर्किल के रेंजर शिरोमणि मीणा डीएफओ सामान्य वनमण्डल रायसेन के डीएफओ विजय कुमार ने किसानों, ग्रामीणों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

 उदयपुरा बरेली बाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के मूवमेंट के लगातार खबरें मिल रही हैं।इसीलिए इनसे बचने में ही सभी की भलाई है। शाम 5 से 7 बजे के बीच किसान अपने खेतों और जंगल के रास्तों में बिल्कुल नहीं जाएं। अगर खेतों में जाना जरूरी है तो 4-5 लोगों का झुंड बनाकर ही जाएं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!