Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Nov, 2024 04:38 PM
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है।
सिवनी। (अब्दुल काबिज): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। पेंच पार्क के बफर जोन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है। दरअसल रविवार को पेंच नेशनल पार्क में वह हुआ जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। जुगनी बाघिन का शावक एक छोटे चीतल शावक के साथ अठखेलियां करते नजर आया है। इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। पेंच टाइगर रिजर्व के प्रकृतिवादी और फोटोग्राफर इमरान खान ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
बताया जाता है कि ऐसा नजारा जंगल में बहुत ही कम बार देखने को मिलता है, जहां बाघ चीतल शावक के साथ अठखेलियां करता हो। अन्यथा वह सीधे शिकार कर जाता है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह जुगनी बाघिन के शावक की दरियादिली की जमकर सराहना कर रहा है। ऐसा नजारा बहुत ही काम बार देखने को मिलता है, जब कोई बाघ चीतल से लाड़ प्यार दुलार करता दिखाई देता हो।