Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jan, 2026 10:41 PM

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस का खौफ मानो पूरी तरह खत्म हो चुका है। ताज़ा मामला आगर रोड क्षेत्र का है, जहाँ महज़ 72 घंटे के भीतर आमने-सामने स्थित दो ऑटो डील की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया।
दो दिन पहले आगर रोड स्थित उज्जैन कार ऑटो डील की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई थी। इस दौरान चोर दुकान से कारों की बैटरियाँ, म्यूजिक प्लेयर और टोल बॉक्स चोरी कर ले गए थे। इस घटना के ठीक दो दिन बाद, उसी दुकान के सामने स्थित अवंतिका कार ऑटो डील पर भी चोरों ने देर रात धावा बोल दिया।
दुकान मालिक नदीम भाई और कार ऑटो डील मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मंसूर रज़ा भाई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने चेहरे मास्क से ढक रखे थे, जिससे उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने पहले दुकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर शटर के पटरे को टेढ़ा कर अंदर प्रवेश किया।
इसके बाद चोरों ने दुकान के ऑफिस में रखे लॉकर को तोड़कर नकदी की तलाश की। दुकान मालिकों ने बताया कि रोज़ाना की तरह रात करीब 11 बजे दुकान बंद की गई थी, जबकि चोरी की यह वारदात रात लगभग 1:30 बजे के आसपास हुई। सुबह पड़ोसी की सूचना पर जब वे दुकान पहुँचे, तब इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की है, ताकि व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।