उज्जैन में चोरों का आतंक: 72 घंटे में दो ऑटो डील शोरूम में चोरी, CCTV में कैद संदिग्ध

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jan, 2026 10:41 PM

two auto dealerships looted in 72 hours in ujjain

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस का खौफ मानो पूरी तरह खत्म हो चुका है। ताज़ा मामला आगर रोड क्षेत्र का है, जहाँ महज़ 72 घंटे के भीतर आमने-सामने स्थित दो ऑटो डील की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया।

दो दिन पहले आगर रोड स्थित उज्जैन कार ऑटो डील की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई थी। इस दौरान चोर दुकान से कारों की बैटरियाँ, म्यूजिक प्लेयर और टोल बॉक्स चोरी कर ले गए थे। इस घटना के ठीक दो दिन बाद, उसी दुकान के सामने स्थित अवंतिका कार ऑटो डील पर भी चोरों ने देर रात धावा बोल दिया।

दुकान मालिक नदीम भाई और कार ऑटो डील मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मंसूर रज़ा भाई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने अपने चेहरे मास्क से ढक रखे थे, जिससे उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने पहले दुकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर शटर के पटरे को टेढ़ा कर अंदर प्रवेश किया।

PunjabKesariइसके बाद चोरों ने दुकान के ऑफिस में रखे लॉकर को तोड़कर नकदी की तलाश की। दुकान मालिकों ने बताया कि रोज़ाना की तरह रात करीब 11 बजे दुकान बंद की गई थी, जबकि चोरी की यह वारदात रात लगभग 1:30 बजे के आसपास हुई। सुबह पड़ोसी की सूचना पर जब वे दुकान पहुँचे, तब इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की है, ताकि व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!