Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jan, 2026 02:15 PM

मध्य प्रदेश के खातेगांव से एक अनोखी भक्ति का नजारा सामने आया है
खातेगांव। (धर्मेंद्र योगी): मध्य प्रदेश के खातेगांव से एक अनोखी भक्ति का नजारा सामने आया है, जहाँ नर्मदा भक्त विशाल विश्वकर्मा नुकीली लोहे की 1008 कीलों पर लेटकर दंडवत करते हुए नेमावर के नर्मदा तट की ओर बढ़ रहे हैं। यह यात्रा भक्ति, आस्था और विश्वास की पराकाष्ठा मानी जा रही है।
विशाल बताते हैं कि मां नर्मदा ने उन्हें सपने में दर्शन दिए और कहा कि वे नुकीली कीलों पर लेटकर उनके दरबार आएँ। इसी संदेश के आधार पर वह लगभग 15 किलोमीटर लंबी यह कठिन दंडवत यात्रा कर रहे हैं।
इस यात्रा में उनका परिवार भी उनके साथ है, जिसमें बुजुर्ग माता-पिता और छोटे बच्चे शामिल हैं। परिवार राशन, पानी और कपड़े लेकर ठेले और गाड़ी के साथ आगे बढ़ रहा है।
विशाल इस दंडवत यात्रा में एक दिन में लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। दिन ढलने के बाद रात्रि विश्राम किया जाता है और सुबह फिर यात्रा शुरू होती है। यात्रा के अंत में नेमावर के नर्मदा तट पर पूजा-अर्चना की जाएगी।