Edited By meena, Updated: 14 Aug, 2024 02:12 PM
दमोह जिले के मड़ियादो क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरईया अंतर्गत गांव पाटन में डायरिया की चपेट में आने से 9 लोग बीमार हो गए...
दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती ) : दमोह जिले के मड़ियादो क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरईया अंतर्गत गांव पाटन में डायरिया की चपेट में आने से 9 लोग बीमार हो गए। धम्मा, महादेव, कुवर, नोनेलाल, सझली बहू आदिवासी सहित अन्य बीमार हुए लोगों को मड़ियादो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। वहीं नव जन्में पांच बीमारों को तुरंत हटा रैफर किया है। इसके अलावा बीमारों में गंभीर 4 मरीजों को भी मड़ियादो स्वास्थ्य केंद्र से सिविल अस्पताल हटा रैफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीमार हुए लोगों द्वारा कोदो की रोटी और भाजी का भोजन किया था जिसके बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगे।