संदिग्ध अवस्था में मादा तेंदुआ की मौत, जंगल में मिली लाश

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Nov, 2018 12:52 PM

death of mother tongua in suspicious condition found dead in forest

अनूपपुर के वन्य क्षेत्र अहिरगवां के अंतर्गत बीट कठौतिया के कक्ष क्रमांक आर.एफ 86 में रविवार की शाम मृत तेंदुए का शव पाया गया। शव पूरी तरह सड़ चुका था, तेंदुए के शव की जांच करने पर प...

अनूपपुर: जिले के वन्य क्षेत्र अहिरगवां के अंतर्गत बीट कठौतिया के कक्ष क्रमांक आर.एफ 86 में रविवार की शाम मृत तेंदुए का शव पाया गया। शव पूरी तरह सड़ चुका था, तेंदुए के शव की जांच करने पर पता लगा कि इसके दो पंजे और मुंह के दांत गायब थे। इस घटना की सूचना वनरक्षक उमेश कुमार सरठिया एवं उप वन मंडल अधिकारी मान सिंह मरावी ने दी। इन्होंने बताया कि निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान जंगल के अंदर की ओर से दुर्गंध आ रही थी, जांच की तो वहां पर मादा तेंदुआ का शव पाया गया।

PunjabKesari

घटना स्थल पर पत्थर, पेड़ों की डगालों में तेंदुआ के द्वारा पंजों से नोचने-खरोचने के निशान भी मिले हैं। लेकिन तंदुए की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पीएम की रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुए का शव 70 प्रतिशत से ज्यादा सड़ चुका है। 

PunjabKesari

तेंदुआ की मौत की खबर मिलते ही शहडोल सी.सी.एफ एके जोशी, वनमंडल अधिकारी जे.एस भार्गव, एस.डी.ओ श्रीकांत शर्मा, मान सिंह मरावी, शिवपूजन त्रिपाठी परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां, नयन पालवी बुढ़ार एवं वनप्रेमी शशिधर अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए उमरिया के वन विभाग डॉग स्क्वायड की मदद ली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!