गुड मॉर्निंग की जगह स्कूलों में बोला जाए जय हिंद, हरियाणा सरकार की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की तारीफ
Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2024 08:30 PM
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही बयान दिया है
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने और सुर्खियां बटोरने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही बयान दिया है, जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार के उस फैसले का समर्थन किया है जिसमें 15 अगस्त से स्कूली बच्चे गुडमॉर्निंग की जगह जय हिन्द बोलेंगे। छतरपुर जिले के बमीठा में कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि हरियाणा के सीएम हमारे बहुत चहेते हैं और उनका यह निर्णय सभी के लिए है।
बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए भी बोले..
वहीं उन्होंने बाग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जिस तरह से हिंसा हो रही है उसके खिलाफ कल हिंदुओं द्वारा एक साथ लाखों की तादाद में सड़क पर उतरकर विरोध करने पर उन हिंदुओं को बधाई देते हुए कहा कि हिंदुओं ने एक होकर बांग्लादेश की राजधानी में जय श्रीराम के नारे लगाए। उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं से अपील की है कि वह इसी तरह एक साथ रहकर हिंसा का विरोध करें एकजुट रहें।