Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Nov, 2024 10:15 PM
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है।
दमोह। (इम्तियाज चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर है। शराब माफिया अवैध शराब बिक्रय करने के नए - नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला रनेह थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को चकमा देकर सड़क पर एक दिव्यांग अपनी ट्राई साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान अवैध शराब पर लगाम लगाने सक्रिय भगवती मानव कल्याण के सदस्यों को उस पर शक हुआ तो संगठन के सदस्यों ने उसकी ट्राई साइकिल में बैटरी के लिए लगी डिग्गी चेक की तो उसमें बैटरी की जगह अवैध देशी शराब भरी हुई थी।
जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यह नजारा देखकर संगठन के सदस्यों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है इसके एवज में उसे कुछ पैसे मिल जाते थे। जिससे वह अपना भरण पोषण करता था। वहीं रनेह थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में लिया है।