खजुराहो के होटल में 20 लाख का जुआ पकड़ा, UP का सपा नेता गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 15 Nov, 2024 12:44 PM

gambling worth rs 20 lakhs caught in khajuraho hotel

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने देर रात बड़ी जुआ और सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने देर रात बड़ी जुआ और सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान खजुराहो के सारांश होटल में जुआ खेलते कई जुआरी पकड़े गए। जुआरियों के पास से 20 लाख रुपए नगद राशि एवं ताश की गड्डियां बरामद की गई। साथ ही आरोपियों के पास से प्रयुक्त वाहन दो टोयोटा इनोवा, ह्युंडई अल्काजार, वेन्यू एवं 13 मोबाइल फोन एप्पल, सैमसंग वनप्लस इत्यादि कंपनियां के बरामद किए गए। 20 लाख रुपए नगद राशि, चार लग्जरी वाहन, 13 मोबाइल फोन कुल संपत्ति करीब एक करोड़ रुपए से अधिक जप्त कर जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर, औरैया, हमीरपुर, महोबा सहित छतरपुर जिले के 18 जुआरी गिरफ्तार किए। इनमें सपा नेता भी शामिल है।

PunjabKesari

1. फारुख खान उर्फ वीरू पठान पिता जमालुद्दीन निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो जिला छतरपुर
2. अरविंद गुप्ता पिता धर्मराज निवासी पदरी सुमेरपुर जिला हमीरपुर
3. सत्येंद्र सिंह पिता सुखदेव निवासी पचखुरा जिला हमीरपुर
4. मुकेश रजक पिता किशनलाल निवासी गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर
5. सत्यम शर्मा पिता रामबाबू निवासी सिकंदरा जिला कानपुर
6. पूरन कुमार पांडे पिता माता प्रसाद निवासी औरैया
7. शैलेंद्र पुरोहित पिता हरनारायण निवासी महोबा
8. शंकर चौरसिया पिता गोपाल निवासी महोबा
9. मो. हलीम पिता अब्दुल कयूम निवासी बारीगढ़ जिला छतरपुर
10. दुर्ग विजय यादव पिता प्रदुम्न यादव निवासी यशोदा नगर महोबा
11. जगदीश वर्मा पिता कैलाश चंद्र निवासी श्रीनगर जिला महोबा
12. पिंकू पिता जफर हुसैन निवासी चितेपुरा चरखारी जिला महोबा
13. मोहम्मद नसीम पिता नूर मोहम्मद मंजूर नगर खजुराहो
14. छत्रपाल यादव पिता स्वामीदीन यादव निवासी गांधीनगर महोबा
15. पवन कुमार पिता राम मनोहर निवासी भरुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर
16. बालकरण पिता ब्रह्मा प्रसाद वर्मा निवासी मवईजार जिला हमीरपुर
17. हर्षवर्धन गुप्ता पिता महेश निवासी श्रीनगर जिला महोबा
18. बसंत कुमार लोधी पिता मैयादीन निवासी चरखारी जिला महोबा

PunjabKesari

पुलिस ने सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना खजुराहो में जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक प्रदीपव पुलिस के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!