छतरपुर में मौनिया नृत्य को लेकर हुआ विवाद, कलाकार की दांत से नाक काटी

Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Nov, 2024 08:29 PM

dispute broke out in chhatarpur one person injured

बुंदेलखंड अंचल में दिवाली से देवउठनी ग्यारस तक पारंपरिक नृत्य मौनिया के आयोजन होते हैं

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): बुंदेलखंड अंचल में दिवाली से देवउठनी ग्यारस तक पारंपरिक नृत्य मौनिया के आयोजन होते हैं, जिसमें कई बार विवाद और मारपीट की घटनाएं भी हो जाती हैं। ताजा मामला जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें मौनिया नृत्य के दौरान विवाद हो गया और मारपीट के दौरान दो लोगों ने मिलकर दांतों से दूसरे युवक की नाक काट डाली। इसके अलावा युवक का भाई भी डंडा लगने के कारण घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहटा-डबकोई गांव में बुधवार की रात को परंपरागत मौनिया नृत्य हो रहा था, जिसमें टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम महोबिया का रहने वाला 23 वर्षीय रामचरण रजक और उसका भाई रामगोपाल रजक शामिल होने पहुंचे थे।

 नृत्य के दौरान रामगोपाल का धक्का डबकोई निवासी इंद्रपाल रजक और जयपाल रजक को लग गया, जिससे वे नाराज होकर विवाद करने लगे। 
विवाद इतना बढ़ा कि इंद्रपाल और जयपाल ने रामगोपाल को पीटना शुरु कर दिया। मारपीट के बीच आरोपियों ने रामगोपाल की नाक को दांत से इतनी जोर से काटा कि उसकी नाक कटकर शरीर से अलग हो गई और आरोपी गुस्से में उसकी नाक को ही खा गया।

PunjabKesari इसके साथ ही बीच बचाव करने का प्रयास कर रहे रामगोपाल के भाई रामचरण को भी आरोपियों ने डंडा मारा, जिससे वह भी घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायल ईशानगर पहुंचे जहां थाने में शिकायत की गई और इसके बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!