छतरपुर में महिला ने शराब के नशे में सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, वाहन चालकों से की गाली - गलौज

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Nov, 2024 04:18 PM

drunk woman created ruckus in chhatarpur

शराब के नशे में महिला का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है।

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शराब के नशे में महिला का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है। जहां देर रात पन्ना नाके पर कलेक्टर बंगला के पास महिला ने बीच सड़क पर उपद्रव/ड्रामा किया जिससे NH पर जाम लग गया। जानकारी लगने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाया भी पर जब नहीं मानी तो पकड़ा और थाने और जिला अस्पताल ले गई, सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। महिला का रात्रि में हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने देर रात में जमकर हंगामा किया और वह फिर सुबह सिविल लाइन थाने पहुंच गई और वहां ड्रामा करने लगी है।

जानिए क्या है पूरा मामला

कलेक्टर बंगला के सामने एक घंटे चले महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद जिला अस्पताल में भी देर रात्रि तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला तो वहीं महिला ने पहले अस्पताल में डॉक्टरों स्टाफ से और बाद में थाने पहुंचकर  पुलिस कर्मियों से अभद्रता की है। मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। महिला शराब के नशे की हालत में कलेक्टर बंगला के सामने सड़क पर तमाशा करती रही और गाडियों को रोककर गाली गलौज करती रही, यह महिला इस कदर नशे मे थी कि उसे यह याद नहीं था कि वह कहां है और किस तरह तमाशा कर रही है। 

PunjabKesariमहिला के हाईवोल्टेज ड्रामा की खबर पाकर सिविल लाईन थाना पुलिस पहुंची, महिला सड़क पर बैठकर हंगामा करती रही, इसी बीच महिला उठकर सड़क पर ऐसे चल रही थी कि पूरी सड़क उसी की हो, वहीं जब महिला थाने की पुलिस आई और महिला को जबरन पकड़कर पुलिस (टीआई) की गाड़ी में बैठाया गया तब कहीं जाकर सड़क का तमाशा शांत/बंद हुआ, पुलिस महिला को पकडकर जिला अस्पताल ले गई जहां उसका चेकअप मेडिकल परीक्षण कराया गया, इस दौरान भी महिला ने जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों और स्टाफ को भारी परेशान किया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!