MP में बावल: 500 पुलिस बल पर भारी पड़ गए कब्जा धारी, कर दिया पथराव, कई जवान घायल

Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2024 06:54 PM

encroachers attacked administration team in khandwa

खंडवा में अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की टीम पर किया हमला

खंडवा। (मुश्ताक़ मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वनभूमि पर कब्जे को हटाने गई टीम जिस में, 500 जवान सहित आला अधिकारीयों को 150 अतिक्रमण कारियो ने खदेड़ दिया और पीछे पांव भागने को मजबूर कर दिया जबकि यंहा पूर्व में भी इस तरह की घटनाए हो चुकी हैं। उसके बावजूद प्रशासन सख्त नही हो पाया और मार खाकर उल्टे पाँव भाग कर अपनी जान बचाते नजर आया। शुक्रवार सुबह प्रशासन की टीम आमा खुजरी पहुंची वहां कुछ विरोध हुआ उसके बाद टीम कक्ष क्रमांक 749 पर पहुँची और दोपहर तक, 80 हैक्टेयर भूमि को मुक्त कर दोपहर का खाना जंगल मे ही खाया, उसके बाद पूरा अमला 749 पर अपना बल लेकर पहुंचा 3 : 15 बजे आमा खुजरी के नाले से पार हुआ यंहा महिलाएं विरोध कर रही थी टीम आगे बढ़ गई इसके बाद एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह हेड क्वाटर डीएसपी अनिल चौहान से फिर महिलाओ ने विरोध करते हुए बहस करने लगी,इस दौरान सामने खड़े अतिक्रमणकारी नारे बाजी करते रहे।

PunjabKesari इस दौरान उनके पास गोफन भी थी यह घटना क्रम चलता ही रहा और प्रशासन ने अपनी जेसीबी वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए चालू की उसके बाद अतिक्रमण कारियो ने दिखाया कुख्यात रूप और हुआ पथराव पहले तो महिलाओं ने जेसीबी पर पथराव शुरू किया अचानक से बड़े - बड़े पत्थर जेसीबी पर गिरने लगे तो जेसीबी बाहर निकलने के लिए भागी यह घटना क्रम पर नजर ही अधिकारियों की पड़ी और दुसरी तरफ से प्रशासन की टीम पर गोफन से हमला हुआ, हमला ऐसा की पत्थरो की बरसात हो रही है किसी को संभलने का मौका ही नही मिला दो तरफ से एक साथ प्रहार जंगल में छिपे अतिक्रमण कारियों ने भी गोफन चलाई जिससे भगदड़ मच गई। सभी अपना बचाव करते रहे और भागने को मजबूर हो गए इस घटना में, एक दर्जन कर्मचारी सहित डीएसपी अनिल चौहान, को चोट आई लगलत रास्ते से गए कार्रवाई में सबसे बड़ी चूक टीम ने यह कर दी की वह जिस रास्ते से गए वहां आगे नाला था और वाहन नही जा सके एक किलोमीटर दूर से पैदल जाना पड़ा बज्र वाहन भी घटना स्थल पर नही पहुँच सका। 

PunjabKesariइस बात का फायदा वन माफियाओं ने उठाया और फिर कर दिया हमला जबकि भिलाई खेड़ा से आमा खुजरी जाने का वाहन रास्ता है हमेशा इस रास्ते का उपयोग कर टीम वंहा पहुँचती जो की अतिक्रमण कारियो को चारों तरफ से घेरकर रखती है, लेकिन इस बार की गलती से अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलन्द हो गए है और टीम पर हमला कर खदेड़ दिया हालांकि इस मामले मे देर रात  पिपलोद थाने मे आरोपी लाखासिंह, करण, करताप, प्रेम, बालासिंह, धूमसिंह, मदनसिंह, सुखलाल, भीलू, सुरसिंह, इंदरसिंह, नानसिंह, रामसिंह और 10 महिलाओ , 40 नामजद सहित देड़ सौ लोगों पर केस दर्ज किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!