Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2024 01:13 PM
मध्य प्रदेश के रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र के बम्हौरी गांव में कोदो की रोटी खाने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत ...
रीवा (गोविंद सिंह) : मध्य प्रदेश के रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र के बम्हौरी गांव में कोदो की रोटी खाने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दंपत्ति का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने अपने घर में रात को कोदो की रोटी खाई थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूरा मामला रीवा से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर सेमरिया के बम्होरी गांव का है। जहां कोदो खाने से पति पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बम्होरी गांव निवासी मानवती पाल और उनके पति कन्हई पाल ने 2 दिन पहले घर में कोदो की रोटी बनवाई थी जिसे खाने के बाद दोनों दंपति की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गई थी। पेट में भी दर्द होने लगा आनन फानन में परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान पहले पत्नी की मौत हो गई। बाद में पति ने भी दम तोड़ दिया।
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। अब यहां सवाल यह है कि क्या कोदो खाने से किसी की मौत हो सकती है। सवाल के जवाब में सीएमओ डॉ यत्नेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोदो जहरीला नहीं होता है इसे खाने से किसी की मौत नहीं हो सकती। उनका यह भी कहना था कि इसमें कुछ जहरीली चीज मिली हो सकती है या फफूंद भी मिली हो सकती है या कि यह कोदो पुराना भी हो सकता है जिससे इनकी मौत हो गई यह जांच का विषय है।