PHE विभाग में 16 करोड़ के घोटाले के आरोपी क्लर्क व कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2023 06:59 PM

fir lodged against clerk and computer operator in 16 crore scam

ग्वालियर के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) दफ्तर में हुए 16 करोड़ 42 लाख रुपए के घोटाले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली..

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) दफ्तर में हुए 16 करोड़ 42 लाख रुपए के घोटाले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। घोटाले के मास्टरमाइंड बाबू ने कंप्यूटर ऑपरेटर अपने भतीजे की मदद से रिश्तेदारों के 71 बैंक खातों में घोटाले की रकम को ट्रांसफर कि साथ ही ट्रेजरी ऑफिस में राशि खातों में भेजने को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ की गई है और पीएचई के अधिकारियां को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि ट्रेजरी ऑफिस ने दो दिन में रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसके बाद काफी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। पुलिस जांच में इस घोटाला कांड में मुख्य आरोपी के अलावा और भी एक-दो लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस संदिग्धों की भूमिका की जांच कर रही है। एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि ट्रेजरी ऑफिस ने दो दिन में रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसके बाद काफी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

पीएचइ में हुए 16.42 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के लिए पुलिस ने सोमवार को 20 संदिग्ध खाते सीज कराए हैं। पीएचइ में हुए इस घोटाले ने सरकारी सिस्टम में लापरवाही से मिलीभगत तक की पोल खोलकर रख दी है। कर्मचारियों के वेतन-भत्तों के मद की राशि को एक पंप ऑपरेटर हीरालाल ने स्थापना प्रभारी का चालू प्रभार रहते हुए बड़ी आसानी से अकाउंट नंबर बदलकर अपने रिश्तेदारों के खातों में डाल दिया। इसके अलावा बिना अधिकार फर्जी क्लोरीन खरीद दर्शाकर 6.24 करोड़ रुपए का पेमेंट एक हाथकरघा फर्म के खाते में कर दिया गया। मामले का खुलासा होने के बाद हीरालाल के अलावा फर्म का संचालक प्रदीप पलरया भी गायब है। इसके चलते जांच की पूरी जिम्मेदारी अब पुलिस के पास आ चुकी है, और इस मामले में हीरालाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस को सूचना मिली है कि इस पूरे घोटाले का मास्टर माइंड सिर्फ हीरालाल नहीं है, बल्कि पर्दे के पीछे तीन अधिकारियों की भी भूमिका है। ऐसे में पुलिस ने इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ सुबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा पुलिस की टीम ने सोमवार को पीएचइ कार्यालय में जाकर रिकार्ड मांगा। पीएचइ ने रिकार्ड की फोटोकापी दे दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!