Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Nov, 2024 11:30 PM
इंदौर जिले में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है, आग की घटना में एक बुजुर्ग महिला की जलने से दर्दनाक मौत हो गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है। आपको बता दें पूरा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र में बम्बई की चॉल है जहां भगवती नाम की माहिला के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी ,आग की चपेट में वह आ गई जिस में वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इस मामले में थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव ने बताया की एक घर में आग लग गई थी। भगवती लकवा से पीड़ित थी और वह बहार नहीं निकल पाई जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया था जहां उनकी मौत हो गई, वहीं पति - पत्नी दोनों अकेले रहते थे। पति लाइट का काम करता है वह बहार गया हुआ था दिवाली के त्यौहार पर लाइटिंग की गई थी उसी कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में आग लग गई थी, मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।