पहले कोरोना को दी मात, अब अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे सीएम शिवराज

Edited By Vikas kumar, Updated: 10 Aug, 2020 02:44 PM

first defeated corona now cm shivraj will donate his plasma

कोरोना को मात देने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे। सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रें....

भोपाल (इजहार हसन खान): कोरोना को मात देने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे। सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उपचार के बाद अब स्वस्थ हैं।

PunjabKesari, madhya pradesh, corona virus, corona updates, CM Shivraj singh chauhan, BJP, Congress

सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे। कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। प्रदेश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ और जनसामान्य को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों की जल्द पहचान तथा उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना ही बचाव का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। इसके लिए प्रदेश में जांच की क्षमता बढ़ानी होगी। मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्रतिदिन 20,000 जांच की क्षमता विकसित करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा के दौरान सीएम शिवराज ने मृत्यु दर, उसके कारणों तथा बचाव की प्रभावी रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने प्लाज्मा थैरेपी को बढ़ावा देने की आवश्यकता भी बतायी
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!