प्रद्युम्न सिंह बोले- ग्वालियर ने विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं, जारी रखने के लिए भाजपा को जिताओ

Edited By meena, Updated: 06 Nov, 2023 11:20 AM

gwalior has established new dimensions in development pradyuman singh

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक...

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 के लाइन नंबर एक स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस अवसर सर्वप्रथम उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जनसम्पर्क का आरंभ करते हुए मतदाताओं से मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने तथा 15-ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए वोट देने की अपील की।

PunjabKesari

इस अवसर पर मतदाताओं से अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर अब पहले जैसा ग्वालियर नहीं रहा है। अब ग्वालियर बदल रहा है, ये विकास के नित नये आयाम खड़े कर रहा है। आज ग्वालियर में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त हैं। बावजूद इसके अभी बहुत काम करना शेष है। आपके आशीर्वाद से ग्वालियर विधानसभा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और आगे भी करेगा। ग्वालियर के विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाना है, इसके लिए आप सभी देवतुल्य परिजनों का आशीर्वाद बेहद जरुरी है।

PunjabKesari

भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को 15-ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 12 के लेन नम्बर एक स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लेन नंबर एक, लेन नंबर दो और लेन नंबर आठ में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान इन्द्र पाल जनावर के आवास पर भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का भव्य स्वागत किया गया और फलों से तौलकर तुलादान किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा महाराजा मानसिंह तोमर मंडल के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह तोमर, दुर्गादास राठौर मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, मानसिंह राजपूत, ओमप्रकाश शेखावत, अरविन्द राय, दारा सिंह, इन्द्रपाल जनावर, संजय शर्मा महलगांव, शैलेन्द्र सिंह सिकरवार, अखिलेश शर्मा, शीतल अग्रवाल, कमल वर्मा, जगराम सिंह कुशवाह, रामू जादौन, और बंटू चौहान सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!