Edited By meena, Updated: 19 Aug, 2024 05:42 PM
छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 1 की मौत हो गई तो वहीं 2 घायल हुए हैं....
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 1 की मौत हो गई तो वहीं 2 घायल हुए हैं। जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के बमीठा और बमारी के बीच NH 39 की है। जहां एक कार और बाइक सवार में आमने-सामने क्रासिंग करते जोरदार टक्कर हो गई। जहां इस जोरदार सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवाओं में से 1 की मौत हो गई तो वहीं 2 गंभीर घायल हुए हैं।
सभी घायलों को एबुलेंस और 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया है। जिनमें से जीतू रैकवार पिता नोने रैकवार उम्र 17 साल, किशोर रैकवार पिता कुटिया रैकवार उम्र 18 साल, संदीप कुशवाहा पिता धर्मराज कुशवाहा उम्र 16 साल, जो सभी निवासी जंगीपुरा ग्राम पंचायत पथरगुवां के रहने वाले हैं। इनमें से 16 साल के संदीप की मौत हो गई है। घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।