Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2024 06:12 PM
छतरपुर में पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। जहां उनके शव संदिग्ध हालात में घर में मिले हैं...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। जहां उनके शव संदिग्ध हालात में घर में मिले हैं। घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर का है। जहां लवकुशनगर थाने के मिढ़का गांव में 25-26 वर्ष के नवदंपत्ति पति-पत्नी मनोज और ज्योति के शव मिले हैं।
बीती रात दोनों ने साथ में खाना खाया और दोनों घर में अकेले थे उनकी मां बाहर गई हुई थी जब सुबह वापस आई तो पता चला और सुबह मृत अवस्था में मिले। इनकी शादी 3 साल पहले ही हुई थी और शादी को 3 साल ही हुए हैं और अब ये हादसा हो गया। यह सब क्यों और कैसे हुआ, यह हत्या है या आत्महत्या है फिलहाल यह जांच का विषय है। वहीं पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब आखिर मामला क्या है यह PM रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल थाना पुलिस घटना की जांच और मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।