श्री जटाशंकर धाम में सावन सोमवार को हुई झमाझम बारिश, झरनों के बीच बम बम भोले के जयकारें लगाकर झूमे भक्त

Edited By meena, Updated: 21 Aug, 2023 07:21 PM

heavy rains in shri jatashankar dham on sawan monday

श्रावण मास के सातवें सोमवार को श्री जटाशंकर धाम में एक बार फिर भक्तों की भारी भीड़ रही...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : श्रावण मास के सातवें सोमवार को श्री जटाशंकर धाम में एक बार फिर भक्तों की भारी भीड़ रही। सोमवार को नाग पंचमी पर्व का विशेष संयोग होने के चलते भी विशेष भीड़ हुई। अब श्रावण मास का एक और सोमवार शेष हैं। इसके पहले रविवार को भी यहां पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। वहीं श्रावण मास में शिव पूजा का विशेष महत्व होने के चलते पूरे श्रावण मास में बहुत बड़ी तादाद में भक्तगण शिव धाम पहुंच रहे हैं। इस श्रावण मास में अधिमास का संयोग होने से श्रावण मास 59 दिन का रहेगा। अब 28 अगस्त का आखिरी श्रावण सोमवार शेष है। वही इस सोमवार को भी रिकॉर्ड संख्या में भक्तगण श्री जटाशंकर धाम पहुंचे। इस दौरान ओम नमः शिवाय, हर हर बम बम, किस स्वर गूंजते रहे।

PunjabKesari

वहीं पिछले सोमवार की तरह इस सोमवार को भी कई हजार लोग विभिन्न ग्रामों से पदयात्रा करते हुए श्री जटाशंकर धाम पहुंचे। इस दौरान भक्तजनों का बिजावर प्रवेश होने पर कई स्थानों पर जलपान से शानदार स्वागत किया गया। वहीं जटा शंकर में एक दर्जन विशाल भंडारे आयोजित किए गए। जिनमें पोहा, जलेबी, हलवा, पूरी, खीर आदि वितरित किए गए।

लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों जटाशंकर धाम में भक्ति रस बरस रहा है। आसपास के जिलों सहित देश के विभिन्न प्रांतों से बहुत बड़ी तादाद में भक्तगण श्री जटाशंकर धाम आ रहे हैं। इसके चलते पूरे श्रावण मास में यहां पर जमकर भीड़ हो रही है। इस सोमवार को भी भारी भीड़ के मद्दे नजर लोकन्यास द्वारा अतिरिक्त वालंटियर लगाकर विशेष व्यवस्थाएं की गई थी।

PunjabKesari

अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि वारिश के दौरान श्री जटाशंकर धाम का प्राकृतिक श्रृंगार हो जाता है जिससे यहां का वातावरण और दृश्य मनमोहक हो जाते हैं। अग्रवाल ने बताया कि श्री जटाशंकर धाम में इन दिनों विभिन्न स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, भजन कीर्तन, भंडारे आदि बड़ी तादाद में चल रहे हैं।

PunjabKesari

●दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश बह निकले झरने...

वहीं सोमवार को दोपहर बाद एक बार फिर जटाशंकर धाम में जोरदार बारिश आरंभ हो गई। इससे कुछ ही देर में गोमुख से, सीढ़ियों से जलधारा बहने लगी। साथ ही कई जगह से एक साथ झरने चालू हो गए। इस दौरान यहां मौजूद हजारों हजार लोग बम बम भोले के नारों के साथ झूमने लगे और लोगों ने प्रकृति के इन अनुपम दृश्यों को अपने मोबाइल में कैद किया। इस दौरान न्यास की ओर से श्रद्धालुओं से सीढ़ियां चढ़ते उतरते समय सावधानी बरतने की अपील की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!