Edited By meena, Updated: 03 May, 2024 12:49 PM
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है...
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पूरा मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है जिसमें एक कर चालक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी और कुचल कर फरार हो गया।
आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के संचार नगर का है। जहां स्कूटी सवार महिला उषा शर्मा किसी काम से जा रही थी तभी गली में से एकदम कार चालक आया और उषा की स्कूटी को टक्कर मार दी और इस दौरान कार चालक में अपनी कार रिवर्स की और उषा को कुचलते हुए मौके पर से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कनाड़िया पुलिस ने उषा के परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।