भारी बारिश के चलते गिरा घर, मलबे में दमने से चार बच्चों की मौके पर मौत

Edited By Vikas kumar, Updated: 30 Aug, 2020 09:57 AM

home collapsed due to heavy rain four children died on the spot due to debris

कटनी जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही इस बारिश के चलते उमरियापान के एक ग्राम में अचानक एक दीवार भरभराकर कर गई वही सड़क पर खेल रहे 4 बच्चे दीवार के मलवे में दब गए और...

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही इस बारिश के चलते उमरियापान के एक ग्राम में अचानक एक दीवार भरभराकर कर गई वही सड़क पर खेल रहे 4 बच्चे दीवार के मलवे में दब गए और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

कटनी के उमरियापान से करीब 2 किलोमीटर दूर ग्रामपंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम बनहरा में दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आये 4 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उमरियापान थानांर्गत बनहरा में दोपहर के वक्त जब लागातार बारिश हो रही तभी जेठू कोल के घर की कच्ची दीवार सडक की तरफ भरभराकर गिर गई। जिससे सडक पर खेल रहे चार बच्चों की दबने से मौत हो गई।

PunjabKesari

इस घटना में सुहानी पिता मुकेश कोल, उम्र- 7 वर्ष, पिंकी पिता संतू कोल, उम्र- 8 वर्ष, ललित पिता संतू कोल, उम्र- 4 वर्ष, अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल, उम्र- 9 वर्ष की दर्दनाक मौत हुई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक,एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंच बच्चों के शव को पोस्टमार्डम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!