Edited By meena, Updated: 28 Aug, 2024 05:07 PM
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चरित्र शंका और रील बनाने के शौक से परेशान पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी के कई वीडियो भी पुलिस को दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र का है, जहां दिलीप यादव ने अपनी पत्नी छाया मेहरा की गला दबाकर हत्या कर दी। पति को पत्नी का रील्स बनाना और पड़ोसियों से बात करना पसंद नहीं था। इसी को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। गुस्से में आकर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया। दिलीप ने पुलिस को 3 वीडियो दिखाए हैं। एक वीडियो में पति-पत्नी एक- दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। आरोपी की चार साल की बेटी भी है, जो कि मां के पास बैठकर रो रही थी।
जानकारी के मुताबिक, छाया को रील बनाने और डांस करने का बहुत शौक था। इंस्टग्राम पर उसके दस हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह लगभग हर दिन 1-2 रील पोस्ट करती थी। पुलिस का कहना है कि दिलीप और छाया के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। दिलीप के घरवाले शहर के बाहर रहते थे और पत्नी घर में अकेली रहती थी। इस बात लेकर उसे पत्नी पर ज्यादा शक था। वारदात से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी कह रहा है कि उसकी पत्नी ने उसकी जिंदगी नरक बना दी है। उसकी बेटी की जिंदगी नरक बना दी है। घर गृहस्थी का सामान तोड़ दिया है।