Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Aug, 2024 12:40 PM
खेड़ा घाट गांव में एक ग्रामीण की झोपड़ी में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में करेरा थाना क्षेत्र में आने वाले खेड़ा घाट गांव में एक ग्रामीण की झोपड़ी में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और झोपड़ी में आग लग गई, इस हादसे में परिवार के तीन सदस्य झुलस गए हैं झोपड़ी में रखा पूरा सामान भी जलकर राख हो गया है, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया खैरा घाट गांव के रहने वाले वीर सिंह ने बताया है कि गांव में फायरिंग रेंज के पास उसकी एक झोपड़ी बनी हुई है, जिसमें सभी परिवार के लोग रहते हैं।
सोमवार को रात को अचानक आकाशीय बिजली झोपड़ी में गिरी जिससे आग लग गई थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह और उसका बेटा और पत्नी झुलस गए, झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी के अंदर रखा पूरा सामान भी जलकर राख हो गया है और झोपड़ी के अंदर कुछ पैसे भी रखे हुए थे वह भी जल गए हैं, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हो गया है तत्काल सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का पंचनामा बनाया है।