इंदौर कलेक्टर बोले- आने वाले दिनों में केवल वही लोग काम कर पाएंगे, जिन्हें वैक्सीनेशन करवा चुके हैं

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 Jun, 2021 08:12 PM

in the coming days only those people will be able to work

इंदौर में जिला प्रशासन व अन्य कई विभागों द्वारा रेसिडेंसी कोठी पर बैठक आयोजित कर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाई जाने सहित अन्य कई मुद्दों पर अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर का कहना है कि आने वाले दिनों में केवल वही लोग काम कर पाएंगे जिन्हें...

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में जिला प्रशासन व अन्य कई विभागों द्वारा रेसिडेंसी कोठी पर बैठक आयोजित कर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाई जाने सहित अन्य कई मुद्दों पर अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर का कहना है कि आने वाले दिनों में केवल वही लोग काम कर पाएंगे जिन्हें वैक्सीनेशन करवा चुके हैं।

इंदौर में वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से लगवाए जाने को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग हर मुमकिन कोशिश करने में जुटा हुआ है, और शहर को जिस तरह से राहत दी गई है, उस पर भी कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि शहर में भले ही राहत दी गई हो, लेकिन सभी व्यापारी को जागरूक होने की आवश्यकता है। क्योंकि अभी भी रोजाना 10,000 जांच की जा रही है। जिनमें से कुछ मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। जब तक यह आंकड़ा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो तब तक हमें पूरी तरह से सतर्कता वापस ना होगी। यदि कोई भी व्यापारिक संगठन इस सतर्कता को लेकर लापरवाही बढ़ता है, तो उस बाजार को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा तो वही उनका कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसा मैप तैयार किया जा रहा है कि सब्जी बेचने वाले से लेकर घरों में टंकी देने वाले तक जिन कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ है। केवल वही कर्मचारी काम कर सकेंगे, क्योंकि इस वैक्सीनेशन कोविड-19 के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रहा है और वैक्सीनेशन बहुत आवश्यक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!