वीडी शर्मा नफरत और घृणा वाले स्कूल से पढ़े हैं... मंगलसूत्र बयान पर प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के जीतू पटवारी

Edited By meena, Updated: 27 Apr, 2024 01:31 PM

jitu patwari angry at state president on mangalsutra statement

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा...

बुरहानपुर (नितिन इंगले): मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बुरहानपुर दौरे पर पहुंचे जीतू पटवारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा मंगल सूत्र को लेकर दिए गए एक बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा वीडी शर्मा जी क्या पुलवामा के शहीदों की पत्नियों के मंगलसूत्र और सिंदूर का महत्व जानते थे, वीडी शर्मा जी कोविड में जो एक करोड़ से ज्यादा मेरी बहनें विधवा हुई उनके मंगलसूत्र के महत्व को जानते है? वीडी शर्मा जी जब मंहगाई से हमारी बहनें अपने पति, परिजन को खोती हैं उसके महत्व को जानते हैं? उनके मन में यह भावना व्यक्त करने से पहले यह विचार क्यों नहीं आया कि किसके लिए यह बात कह रहे हैं? इस देश की बहू के लिए जिसने अपने पति की शहादत दे दी? इस देश एकता अखंडता के लिए।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि वीडी शर्मा जी जिस स्कूल से पढ़े हैं यह स्कूल ही नफरत और घृणा का है। यह लोग इस तरह की ही बातें कर सकते हैं। इनसे अपेक्षा अच्छी हो भी नहीं सकती, नोटबंदी की उसमें कितने मंगल सूत्र बिके होंगे, रहे होंगे उसकी भावना को तो व्यक्त नहीं करते। मैं इसकी निंदा करता हूं।

PunjabKesari

पीसीसी चीफ ने कहा भाजपा मोदी जी को ग्लोबल लीडर कहती है, लेकिन ग्लोबल लीडर कैसी भाषा बोल रहे हैं। यह भाषा, भावना बता रही है कि बीजेपी जाने वाली है। जीतू पटवारी ने दावा किया कि यदि आईएनडीआईए (INDIA) की सरकार बनी तो हम लोअर एजुकेशन पूरा माफ करेंगे। 30 लाख भर्तियां बैकलॉक पद, रोजगार देंगे। हर महिला को हर साल एक लाख रूपए देंगे। 50 प्रतिशत हर जगह हिस्सेदारी होगी। 50 प्रतिशत नौकरी में भागीदारी होगी। 75 साल में बहस लोकतंत्र को बचाना है। मत के अधिकार को बचाना है। मीडिया की स्वतंत्रता को बचाना है। अबकी बार 400 बार इसलिए बोलते हैं कि उन्हें संविधान बदलना है। हमें यह सोचना होगा कि कहीं हम चाइना जैसा देश तो नहीं बना रहे हैं जहां केवल सरकारी मीडिया है। नेपाल से ज्यादा मंहगाई देश में आ गई है। कांग्रेस 5 न्याय के सिद्धांत को लेकर आई है। हर वर्ग जो पीड़ित है दुःखी है। उसके लिए योजना लाए हैं। केसीसी लोन माफ किया जाएगा। एमएसपी (MSP) गारंटी दी जाएगी। बीमा की राशि लेकर घोषणा पत्र में दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!