जोबट विधानसभा उपचुनाव: 5 बजे तक 50.90% मतदान

Edited By meena, Updated: 30 Oct, 2021 06:23 PM

jobat assembly by election 50 90 polling till 5 pm

जोबट विधानसभा में आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। बीजेपी से सुलोचना रावत मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस ने यहां से महेश पटेल पर भरोसा जताया है। जोबट में 9 प्रत्याशी...

जोबट(जावेद खान): जोबट विधानसभा में आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। बीजेपी से सुलोचना रावत मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस ने यहां से महेश पटेल पर भरोसा जताया है। जोबट में 9 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी। इसके पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल हुआ। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जोबट विधानसभा उपचुनाव के केंद्रों पर 5 बजे तक 50.90 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरूष मतदाता 52.56 प्रतिशत और महिला 49. 24 प्रतिशत है |

PunjabKesari

  • जोबट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर तीन बजे कुल 46.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
  • इसमें 47.69 प्रतिशत पुरूष और 44. 55 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
  • सुबह 7 से 11 बजे तक जोबट विधानसभा-192 के उप निर्वाचन के तहत कुल 28.55 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी 417 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी।
  • सुबह 9 बजे तक 12.88% मतदान हो चुका है।


jobat by election 12 88 polling till 9 am huge enthusiasm among voters

भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने पूजा अर्चना कर अपने गृह ग्राम कानाकाकड़ में मतदान कर छेत्र की जनता से भाजपा को वोट करने की अपील।

PunjabKesari

जोबट का जातिगत गणित2.75 लाख वोटर वाली जोबट विधानसभा सीट पर आदिवासियों की संख्या करीब 97 फीसदी है. इसमें 40% भील , 55% भिलाला और करीब 5% पटलिया जाति के मतदाता हैं. माना जाता है कि भिलाला वोटर जिस प्रत्याशी को समर्थन देते हैं, जीत उसी की होती है. इस सीट पर वैसे तो हमेशा दो दलों के बीच ही सीधी टक्कर रहती हैं जोबट विधानसभा में 2 लाख 60 हजार 598 मतदाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!