88 साल की उम्र में पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीस का निधन, कैलाश-शिवराज ने शोक प्रकट किया

Edited By Vikas kumar, Updated: 29 Jan, 2019 12:42 PM

kailash shivraj lamented for fernandies

देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का मंगलवार सुबह निधन हो गया। फर्नांडीस के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। इसी बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फर्नांडी...

इंदौर: देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस का मंगलवार सुबह निधन हो गया। फर्नांडीस के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। इसी बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फर्नांडीस के निधन पर शोक प्रकट किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं मजदूरों के नेता जॉर्ज फर्नांडीस के निधन का समाचार दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे! जॉर्ज फर्नांडीस काफी समय से बीमार थे। वह अल्जाइमर्स से पीड़ित थे।'

 


वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी जॉर्ज फर्नांडीस के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि 'समाजवाद के सजग प्रहरी, पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस की राजनीति के केंद्र में सदैव देश का उत्थान व गरीबों का कल्याण रहा। जनहित के मुद्दों पर आर-पार की लंबी लड़ाइयां लड़ने वाले एक सच्चे नेता को देश ने आज खो दिया। विनम्र श्रद्धांजलि!' 

 

 

शिवराज ने इसके बाद कहा है कि 'गरीबों की मुखर आवाज और बेबाक नेता जॉर्ज फर्नांडीज ने अपनी हर जिम्मेदारी को दिल से निभाया। रेल, उद्योग और रक्षा मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली तो इन क्षेत्रों में आपने अपने कार्यों से देश को बेहतर और मजबूत बनाने का काम किया।' उन्होंने कहा कि 'गरीबों की आवाज बुलंद करने वाले, दस भाषाओं के जानकार, निर्भीक नेता जॉर्ज फर्नांडीज की आवाज इमर्जेंसी में जेल की दीवारें भी नहीं दबा सकीं। हक और अधिकार की लड़ाई के लिए आप सदैव जाने जाऐंगे। आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।'

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Indore Hindi News,  Indore Hindi Samachar, George Fernandes, Died, Mourned, Kailash VijyaVargeey, Shivraj Singh, BJP

बता दें कि जॉर्ज फर्नांडीस का जन्म 3 जून 1930 को हुआ था। फर्नांडीस 1967 में दक्षिण बॉम्बे से कांग्रेस के एसके पाटिल को हराकर पहली बार सांसद बने। 1975 की इमरजेंसी के बाद फर्नांडीस बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे। इस बीच वे मोरारजी सरकार में उद्योग मंत्री रहे। इसके अतिरिक्त वे वीपी सिंह की सरकार में भी रेल मंत्री पद पर रहे। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में फर्नांडीस को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। भारत और पाकिस्तान के मध्य हुए कारगिल युद्ध के बाद वे ही रक्षा मंत्री के पद पर थे। अपने राजनीतिक जीवन में 1967 से 2004 तक वे 9 लोकसभा चुनाव जीते। फर्नांडीस 1975 की इमरजेंसी में सिखों की वेशभूषा में घूमते थे और गिरफ्तार होने से बचने के लिए जॉर्ज खुद को लेखक खुशवंत सिंह बताया करते थे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!