MP में आज से कमल ‘राज’, 18वें मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

Edited By Vikas kumar, Updated: 18 Dec, 2018 12:34 AM

kamalnath takes oath as news cm of mp

मध्यप्रदेश में आज से कमल ‘राज’ शुरू हो गया है। भोपाल के जंबूरी मैदान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कमलनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कमलनाथ ने प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप शपथ ली। कार्यक्रम में उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व...

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज से कमल ‘राज’ शुरू हो गया है। भोपाल के जंबूरी मैदान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कमलनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कमलनाथ ने प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कार्यक्रम में उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह समेत तमाम नेतागण मौजूद रहे।

PunjabKesari

कार्यक्रम में राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कंप्यूटर बाबा भी मौजूद रहे। 

PunjabKesari


नहीं हुआ मंत्रिमंडल का गठन
 

गौरतलब है कि, कांग्रेस की 15 साल बाद मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी हुई है। फिलहाल बतौर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ली, लेकिन मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों का शपथग्रहण बाद में होगा। शपथ ग्रहण से पहले कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचकर उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके बगल में मौजूद रहे।

PunjabKesari
 

कार्यक्रम में दिखी विपक्षी एकता
 

भोपाल में आयोजित कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता दिखी। इसमें लगभग सभी पार्टियों के नेतागण पहुंचे। कार्यक्रम में मंच पर एनसीपी नेता शरद पवार, टीडीपी से चंद्रबाबू नायडू और पीडीपी से फारुख अब्दुल्ला और एमके स्टालिन समेत तमाम नेतागण मौजूद रहे।

PunjabKesari
 

AAP, BSP और SP ने कार्यक्रम से बनाई दूरी
 

एक तरफ जहां कार्यक्रम में लगभग सभी नेता मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!