सिंगरौली में तेंदुए ने 9 वर्षीय मासूम को बनाया शिकार,अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Edited By meena, Updated: 25 Feb, 2025 03:58 PM

leopard attacks 9 year old innocent child in singrauli

सिंगरौली जिले में जंगल में मां के साथ लकड़ी बिनने गई एक 9 वर्षीय मासूम तेंदुए का शिकार हो गई...

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले में जंगल में मां के साथ लकड़ी बिनने गई एक 9 वर्षीय मासूम तेंदुए का शिकार हो गई। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। घायल बच्ची की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई। वनमण्डल सिंगरौली के वन परिक्षेत्र पश्चिम सरई के बेलगांव निवासी आरती अपनी 9 वर्षीय बेटी के साथ जंगल में लकड़ी के लिए गई थी। वह बेटी से कुछ दूरी पर लकड़ी बिन रही थी। इसी दौरान बेटी को अकेला देख तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि बच्ची की आवाज सुनने के बाद उसकी मां आरती वहां पहुंच कर चिल्लाई तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। उधर आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। लेकिन घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते वक्त रस्ते में ही बच्ची की मृत्यु हो गई।

PunjabKesari

घटना के बाद से क्षेत्र के रहवासियों में डर का माहौल है। वनविभाग द्वारा बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा किए जाने की बात सामने आ रही है। लेकिन ग्रामीणों को इस प्रकार से जंगली जानवरों का शिकार होने से बचने के लिए जिले का वन विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!