मदर्स डे स्पेशल: कौन कहता है कि किन्नर कभी मां नहीं बन सकती, शोभा से जाने मां क्या होती है...

Edited By meena, Updated: 10 May, 2021 12:14 AM

mother s day special who says that the eunuch can never become a mother

बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित मालवीय वार्ड खंजनपुर में एक किन्नर शोभा ने अपने नाम की शोभा को बढ़ाने का काम किया है। दो अनाथ बेटियों का लालन - पालन कर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने का सपना साकार करती किन्नर शोभा ने वैसे तो शोभा गुरू के नाम से पहचान बनाई...

बैतूल(रामकिशोर पवार): बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित मालवीय वार्ड खंजनपुर में एक किन्नर शोभा ने अपने नाम की शोभा को बढ़ाने का काम किया है। दो अनाथ बेटियों का लालन - पालन कर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने का सपना साकार करती किन्नर शोभा ने वैसे तो शोभा गुरू के नाम से पहचान बनाई है। शोभा गुरू ने आठ साल की रानी और डेढ़ साल की पिंकी की बीते चाल साल से जिम्मेदारी ली है और मां बनकर दोनों अनाथ बच्चों की परवरिश की जवाबदारी अपने कंधों पर लेकर उनकी देख- भाल कर रही है।

PunjabKesari

मां बनने के लिए जरूरी नहीं कि उसकी कोख से कोई शिशु जन्म ले, बांझ क्या जाने प्रसव की पीड़ा जैसे उलाहनों के बीच अपने मां होने का दर्द शोभा ने हर पल महसूस किया है। किन्नर शोभा गुरू यूं तो आपको हर दिन कहीं न कहीं अपनी टोली के संग मिल जाएगी लेकिन कोरोना जैसी महामारी के संकट के समय लोगों की मददगार बनी शोभा कहती है कि उसे पता चला है कि महामारी ने दो बच्चों को अनाथ कर दिया है, वह संकट के उभरने के बाद उन बच्चों की भी परवरीश करना चाहती है। ऐसे दौर में जब लोगों की रोटी - रोटी का संकट आ गया है। शोभा ने अपने संग अपनी पूरी टीम का भी ख्याल रखना नहीं भूली है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!