DRG-BSF की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो जंगल की ओर भागे

Edited By meena, Updated: 12 Jun, 2023 01:06 PM

naxalites fired on drg bsf joint team

डीआरजी और बीएसएफ के संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी

कांकेर (लीलाधर निर्मलकर): डीआरजी और बीएसएफ के संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली थी। इस दौरान छोटे बेठिया क्षेत्र अंतर्गत आलदंड के जंगल में माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई। वही डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए माओवादी जंगल की तरफ भागे।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को गश्त से लौटते वक्त नक्सलियों ने फायरिंग की जिसके जवाब में डीआरजी और बीएसएफ के टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की भागे थे। उन्होंने पांच दिन पूर्व इसी क्षेत्र में अलग अलग जगह में कुल 8 वाहनों को आग के हवाले किया था। तब पंजाब केसरी न्यूज़ ने ग्राउंड जीरो में जा कर रिपोर्टिंग किया था उस समय मिली जानकारी के अनुसार कहा गया था कि 20 से 25 नक्सलियों ने वाहनों को आगजनी की थी। आज की मुठभेड़ में भी यही बात सामने आई है। इस दौरान सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे बीनागुण्डा के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में 1 महिला माओवादी की शव सहित 01 नग 303 बोर रायफल बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल के पास इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमाण्डर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सोमवार को थाना छोटेबेठिया से कांकेर जिला के डीआरजी और बीएसएफ 132 बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुण्डा एवं कालपर की ओर गश्त सर्चिंग करने के लिए रवाना हुई थी। पूरी घटना की बस्तर आईजी पी सुंदरराज में पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!