नवजात को बोरे में बांधकर नाले में फेंका...मां की करतूत देखकर कांप गई हर किसी की रूह

Edited By meena, Updated: 25 Dec, 2024 07:16 PM

newborn baby tied in a sack and thrown in the drain

धमतरी जिले के ग्राम चरोटा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है...

धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के ग्राम चरोटा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक निर्दयी मां ने अपने नवजात शिशु को बोरे में बांधकर नाले के पास फेंक दिया। जब नाले के पास से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे तभी उन्हें एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी। उन्होंने नाली के पास जाकर देखा तो एक नवजात बालक बोरे के अंदर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तत्काल गांव की मितानिन को इसकी सूचना दी और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया।

PunjabKesari

वहां से धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया। जहां नवजात बालक का इलाज जारी है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का जन्म कुछ ही घंटे पूर्व हुआ है। जिसे बच्चे का तापमान काफी कम था जिसे वार्मर में रखकर इलाज किया जा रहा है। अगर सही समय पर बच्चे को अस्पताल नहीं लाया जाता तो उसका बचना मुश्किल हो जाता।

वही ग्रामीणों ने इस तरह बच्चे को बोरी में बांधकर फेंकने वाली निर्दयी मां के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने मांग की। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के बाद बच्चे को CWC में पेश किया जाएगा और उनके आदेश अनुसार दत्तक ग्रहण एजेंसी कांकेर में रखा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!