Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Oct, 2024 12:50 PM
शिवपुरी जिले में रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की रात को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की रात को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटनास्थल के पास युवक की बाइक भी मिली है। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है, युवक का नाम गोविंद शर्मा था गोविंद कृष्णापुरम कॉलोनी का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि गोविंद शर्मा शिवपुरी के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ था, उसका शव शिवपुरी रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर नोहरी ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। उसकी बाइक घटनास्थल के पास ही खड़ी मिली है गोविंद किन हालातो के चलते रेलवे ट्रैक तक पहुंचा और उसने सुसाइड किया या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ है। इसकी पड़ताल की जा रही है कोतवाली थाना पुलिस अभी हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है।