मोदी सरकार बनते ही परियोजनाओं को मिली गति- राकेश सिंह, भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर जनता से लिया आशीर्वाद

Edited By meena, Updated: 10 Nov, 2023 06:24 PM

projects gained momentum as soon as modi government was formed rakesh

जबलपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने आज जनसंपर्क किया।

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने आज जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर में, फ्लाई-ओवर, मदन महल स्टेशन टर्मिनल, एयरपोर्ट का नया भवन, रिंग रोड जैसी अनेक परियोजनाएं एक साथ चल रही हैं। पहले दस वर्ष, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए का शासन था। आवश्यक फंड्स उपलब्ध नहीं थे। इसीलिए इन सभी परियोजनाओं में इतना विलंब हुआ लेकिन जैसे ही 2014 में केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो, इन सभी परियोजनाओं को गति मिली है और आपके सामने विकास की ओर बढ़ता हुआ जबलपुर दिख रहा है। राकेश सिंह ने शुक्रवार को गुप्तेश्वर, शंकरशाह एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

राकेश सिंह ने कहा सरकारें तो पहले भी बनी केंद्र में हो प्रदेश में दोनों जगह लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा है पर आपको अंतर साफ दिखाई दे रहा होगा कि 2003 के पहले का मप्र और 2014 के पहले हमारे देश की क्या हालत थी पर आपने भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया और उसका परिणाम हुआ कि मप्र में और देश में जब भाजपा की सरकार बनी तो चहुमुंखी विकास दिखने लगा। आज जबलपुर की ही बात करें तो शहर से जुड़ने वाली सभी सड़कें, बायपास विकसित हो गए हैं। आप जबलपुर से बाहर किसी भी दिशा में जाएंगे तो आपको फोरलेन सड़क ही मिलेगी। भाजपा की सरकार बनने के बाद अमूलचूल परिवर्तन हुए है और विकास की इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए और पश्चिम विधानसभा को भी विकसित विधानसभा बनाने के लिए आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और मुझे मिलेगा ऐसा मेरा विश्वास है।

PunjabKesari

राकेश सिंह ने गुप्तेश्वर वार्ड के कृपाल चौक, दशमेश द्वार रोड से महानददा,  रॉकफोर्ड स्कूल के सामने से,  गुरुद्वारा हाथीताल, जनता डेरी, हाथीताल, मयूर स्वीट के सामने से नर्मदा भवन,  LIG, कैलाशपुरी दुर्गा मंदिर में एवं शंकर शाह वार्ड के आजाद चौक रामपुर, पटेल मोहल्ला तिराहा, पीपल चौधरी मोहल्ला, पानी की टंकी के पीछे,  चौधरी मोहल्ला, रामनगर, चित्रांश स्कूल रोड, अवंती विहार रोड, रामनगर शिव मंदिर, रामनगर तिराहा, दुर्गा नगर, भट्टा कुआं रोड, दुर्गा नगर रंगमंच, वर्मा डेरी, पराठा ग्राउंड, सरस्वती विहार, छापर मेन रोड के साथ सरदार वल्लभभाई वार्ड के नेपाली बाड़ा,  चंदन सिंह का बाड़ा, गोपाल गली, बादल किराना, तलैया, त्रिमूर्ति मंदिर, शिव मंदिर से हंसा किराना तक जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

इस अवसर पर रजनीश यादव, कौशल सूरी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, राहुल खत्री, निशा संजय राठौर, पूनम प्रसाद, इंदरजीत कुंवरपाल सिंह शेरू, मीना मरकाम, ललिता सिंह, सीमा सिंह,  भारत यादव,  तुलसी दुबे, आदर्श यादव, वीरेंद्र पटेल, मुकेश सेन, मोहित बावरिया, ए के प्रदीप, सिया सारण वर्मा, अशोक पटेल, मनोज यादव, गौरव शर्मा, सनी पांडे,  पदम मिश्रा पांडुरंग सुनार, सचिन प्रजापति, अंकित प्रजापति, रणजीत सिंह, विजय सिंह ठाकुर, शंकर विश्वकर्मा, ब्रह्मा वैरागी, अजीत सिंह सीटू, अमन बिंद्रा, रमिंदर् सिंह,  सागर मिश्रा, रवि शर्मा मासाब, राजेश केसरवानी, गोपाल गुप्ता उपस्थित थेl

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!