Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Aug, 2024 11:03 AM
रतनपुर की एक धान की चक्की की दुकान में लगभग 10 फीट का अजगर घुस गया
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर शनिवार को सुबह करीब सवा 8 बजे रतनपुर की एक धान की चक्की की दुकान में लगभग 10 फीट का अजगर घुस गया और अजगर ने चक्की के एक हिस्से को पलट दिया। मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह में अजगर निकलने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले एक किसान के खेत में अजगर मिला था जिसने एक बंदर को निगल लिया था।जिसे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया था।
धान चक्की मालिक हीरालाल साहू ने बताया कि हमने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को खबर कर दी है। रेस्क्यू टीम के अधिकारियों ने बताया जल्द ही रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया जाएगा। इधर वन विभाग के डीएफओ रायसेन विजय कुमार का कहना है कि अजगर निकलने का यह दूसरा मामला है। रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज कर जल्द ही अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा हालांकि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।