दर्दनाक रेल हादसा: सिंगरौली में 2 कोयला मालगाड़ी आपस में टकराईं, 3 लोको पायलट की मौत

Edited By Jagdev Singh, Updated: 01 Mar, 2020 11:12 AM

rail accident 2 coal trains collided singrauli 3 loco pilots killed

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हो गई। जहां एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ी रविवार तड़के आपस में टकरा गईं। हादसे में 3 इंजन ड्राइवरों की दबे होने की आशंका है................

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हो गई। जहां एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ी रविवार तड़के आपस में टकरा गईं। हादसे में 3 लोको पायलट की मौत गई है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बैढ़न थाना क्षेत्र इलाके के रिहन्द नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी। दोनों की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर के बाद अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई।

PunjabKesari

वहीं टक्कर के बाद झटके से मालगाड़ी के डिब्बे आस-पास गिर गए। भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा खाली मालगाड़ी के इंजन पर गिरा। बताया जा रहा है कि इस इंजन में 3 ड्राइवर सवार थे। तीनों को अभी निकाला नहीं गया है। बोगी से कोयला खाली कराने के बाद एनटीपीसी की 2 भारी क्रेन बोगी को उठाने का प्रयास कर रही हैं।

PunjabKesari

वहीं यह पहली बार है जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही रेल ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!