Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Oct, 2024 04:08 PM
गुड टच - बैड टच जैसी बातों को अब एक रोबोट डॉल अनोखे तरीक़े से स्कूली बच्चों को सिखा रही है।
मंडला। (अरविंद सोनी): गुड टच - बैड टच जैसी बातों को अब एक रोबोट डॉल अनोखे तरीक़े से स्कूली बच्चों को सिखा रही है। दरअसल मंडला पुलिस के एक अधिकारी सुबेदार योगेश राजपूत ने एक रोबोट डॉल बनाई है जो बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बता रही है। बच्चे ख़ुद डॉल को छूते हैं जिससे डॉल उन्हें बताती है कि यह गुड टच है या बैड टच है। इस अनूठे प्रयोग से स्कूली बच्चे उत्साहित होकर डॉल के माध्यम से गुड टच बैड टच सीख रहे हैं,बच्चों में डॉल के प्रति भारी उत्साह है। शिक्षक भी इस प्रयोग की काफ़ी सराहना कर रहे हैं।
शिक्षकों का कहना है कि ऐसे प्रयोगों से बच्चे बहुत आसानी से सीखते हैं और सिखलायी जाने वाली बातों को को लंबे समय तक याद रखते हैं। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर सम्पूर्ण ज़िले में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिससे मंडला पुलिस का अनूठा प्रयोग सफल हो रहा है। ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बालक बालिकाओं एवं महिला सुरक्षा के संबंध में अभियान चलाए जा रहे हैं,ऐसे में यह रोबोट डॉल अभियान को सफल बनाने में काफ़ी सहायक सिद्ध हो रही है।