शिवपुरी में सिक्योरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप

Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2024 05:36 PM

security guard dies due to electric shock in shivpuri

शिवपुरी में सिक्योरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत

शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मगरौनी में बिजली वितरण कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड भूपेंद्र बघेल की करंट लगने से मौत के बाद परिजनों ने विरोध स्वरूप जाम लगा दिया। भूपेंद्र गुरुवार को फॉरेस्ट चौकी में लाइन मेंटेनेंस के दौरान पोल पर चढ़कर काम कर रहा था, तभी बिजली चालू हो गई और उसे करंट लगने से गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों ने भूपेंद्र को जबरन पोल पर चढ़ने के लिए मजबूर किया, जबकि यह उसकी ड्यूटी का हिस्सा नहीं था। वे निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही परिजनों ने मृतक के परिवार को एक नौकरी, आर्थिक सहायता और दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 

मृतक के भाई हरिनिवास बघेल का कहना है कि उनके भाई का काम लाइट ठीक करना नहीं था, फिर भी एक लाइनमैन ने द्वारा यह काम कराया। इसके बावजूद, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके भाई की मृत्यु लापरवाही के चलते हुई उन्होंने आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग की है। दोषियों पर FIR की मांग की है। जनप्रतिनिधि गौरव पाल ने बताया कि उनके क्षेत्र का एक युवक आउटसोर्स में सुरक्षा गार्ड की नौकरी पर था। उसको जबरन लाइट के पोल पर लाइन सही करने के लिए दबाव बनाया। लाइट आने की वजह से करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

PunjabKesariपरिजन तीन मांगों को लेकर चक्का जाम किए हुए हैं।  परिजनों के विरोध में, उन्होंने नरवर करैरा तिराहे पर चक्का जाम किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देने की कोशिश की, लेकिन परिजन मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। बहुत समझाइश के बाद जाम खुला।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!