Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 01:43 PM
भीषण सड़क हादसा हुआ है और ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है और ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के बांसा कला की है।
ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें मौके पर ही बाइक सवार आकाश बहेरिया की मौत हो गई। घटना के बाद से ही ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। जिसके बाद गुस्से में ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी।
इस घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।