Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Dec, 2024 12:05 PM
देवास जिले में भीषण हादसा हुआ है और यहां पर दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में भीषण हादसा हुआ है और यहां पर दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं. हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई, एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना इंदौर रोड स्थित फ्लाईओवर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर दंपत्ति शहजाद और उनकी पत्नी इंदौर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रामनगर और विकास नगर के बीच बने फ्लाईओवर पर उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। इस हादसे में शहजाद गंभीर घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी 4 फीट उछलकर ब्रिज से नीचे गिर गई।
दूसरी बाइक का चालक आकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया. इधर, आकाश की हालत भी गंभीर बनी हुई है और उसे प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।