Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Dec, 2024 11:26 AM
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि यहां पर ट्रैक्टर के पीछे से बेकाबू बाइक टकरा गई और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक बाइक तेज रफ्तार में चला रहा था और अचानक बाइक अनियंत्रित हुई और ट्रैक्टर ट्रॉली से जाकर टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की ट्रॉली का एक पहिया निकल गया था।
जिसके बाद ट्रैक्टर को सड़क पर ही चालक खड़ा कर के चला गया था और अंधेरा होने के कारण बाइक सवार को ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया यह घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र की है। गोहद चौराहा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। गोहद चौराहा थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।