Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Dec, 2024 10:55 PM
दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है और यहां पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है और यहां पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी नीचे गिर गए। मौके पर ही पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है, पिता और पुत्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को पीछे से टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, सूखा गांव के रहने वाले घायल अशोक साहू ने बताया कि, वह बांसा में गुलाब बाबा की यात्रा में शामिल होकर अपनी पत्नी गायत्री साहू और बेटी शिवानी रजक के साथ सूखा गांव जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी।
इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया, वहीं अस्पताल में अशोक साहू और शिवानी का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस अभी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।