Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2024 09:32 PM
मंडला जिले में एक तेज रफ्तार कार ने नैनपुर की तरफ जा रही बाइक में टक्कर मार दी
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक तेज रफ्तार कार ने नैनपुर की तरफ जा रही बाइक में टक्कर मार दी, आपको बता दें की टक्कर से बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर नीचे गिरे और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है यह घटना शुक्रवार की है घटना जाम गांव के चीज गांव की है।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इस मामले की जानकारी एंबुलेंस और नैनपुर पुलिस को दी। तत्काल नैनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायल को सिविल अस्पताल में ले जाया गया इसके साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।