Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Dec, 2024 03:24 PM
दतिया जिले में आने वाले इटोना गांव में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आने वाले इटोना गांव में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, आपको बता दें की बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई और 25 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक का नाम अरुण था जो जसवंतपुरा गांव का रहने वाला था प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण अपनी ससुराल रुरई गांव से लौट रहा था, तभी ईटोना गांव के पास ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया है, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। अरुण किसान था और उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी और उसकी पत्नी भी गर्भवती बताई जा रही है ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।