महाशिवरात्रि पर पुलिस ने 165 लोगों को दिया तोहफा! गुम हुए 15 लाख रुपए के कीमती मोबाइल लौटाए, चेहरे पर लौटी खुशी

Edited By meena, Updated: 26 Feb, 2025 07:09 PM

shahdol police gave gifts to 165 people on mahashivratri

आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : आधुनिकता के इस दौर में मोबाइल लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है, ऐसे में मोबाइल गुम हो जाए तो जैसे जान ही निकल गई हो। शहडोल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लगभग 15 लाख के कीमती 165 लोगों के गुम हुए मोबाइल वापस लौटाए जो आसपास के जिलों के अलावा कई राज्यों से ढूंढ निकाले गए। पुलिस ने महाशिवरात्रि पर्व लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल दे कर उनके चेहरे में एक बार फिर खुशी लौटा दी।

मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग अलग कंपनी के करीब 15 लाख रुपए कीमत के 165 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी,  इस संबंध में साइबर सेल की मदद से पुलिस के द्वारा ऐसे गुम मोबाइलों को आसपास के जिलों के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से ट्रेस किया जा रहा था,  जहां-जहां भी ऐसे मोबाइल की लोकेशन मिली, पुलिस वहां पहुंची और मोबाइल फोन को बरामद किया, शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल लोगों का भरोसा जीता, बल्कि पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि भी बनाई। मोबाइल लौटाने के दौरान कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिखी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस की मेहनत रंग लाई। एसपी श्री राम ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी पुलिस गुमशुदा सामान की बरामदगी के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!