केवल आम आदमियों के लिए सख्ती, लेकिन अपर कलेक्टर के लिए दुकान खुलवाकर सामान ले गए परिजन

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Jun, 2021 06:31 PM

strictly only for the common man

कहते हैं, जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते। प्रदेश में मौजूदा दौर में आम आदमियों के लिए उसकी जरूरत का सामान नहीं मिल रहा, लेकिन अफ़सरों के लिए बन्द दुकानें खोली जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह, जेल रोड़ और सिंधी कॉलोनी के...

इंदौर (सचिन बहरानी): कहते हैं, जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते। प्रदेश में मौजूदा दौर में आम आदमियों के लिए उसकी जरूरत का सामान नहीं मिल रहा, लेकिन अफ़सरों के लिए बन्द दुकानें खोली जा रही है। कलेक्टर मनीष सिंह, जेल रोड़ और सिंधी कॉलोनी के व्यापारियों पर सख्त है, किसी गरीब को यहां न सामान लेने आने की इजाजत है न व्यापारी को दुकान खोलने की। लेकिन जब अपर कलेक्टर की सरकारी गाड़ी अपने परिजनों के लिए दुकान खुलवाकर सामान ले जा रही है, तो इन पर कार्रवाई कौन करेगा। ये किसी को नहीं पता। क्या इनके लिए कोई नियम नहीं हैं। क्या यह सिविल सर्विस रूल का उल्लंघन नहीं है? जब आपके अपने अधीनस्थ ही आपके आदेश को नहीं मानेंगे, तो आम जनता से आप क्या अपेक्षा करेंगे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Goods Shop, Additional Collector, Rule Law


दरअसल 3 जून को दोपहर करीब 2 बजे अपर कलेक्टर अभय बेडेकर की सरकारी गाड़ी जेल रोड़ पहुंची, यहां मोबाइल दुकान खुलवाई और सरकारी सुरक्षाकर्मी उनके लिए सामान ले गया। मामले में गौर करने वाली बात ये ही कि आम आदमी के लिए सामान लेने के लिए तरह तरह के रूल्स बनाए गए हैं, तो फिर अपर कलेक्टर के लिए क्यों नहीं?

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!