अचानक बाघ के सामने से गुजरा बाइक सवार, अटकी सबकी सांसें... खुशी, रोमांच और खौफ का वीडियो वायरल

Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2025 08:55 PM

बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सोनेवानी वन परिक्षेत्र, अभ्यारण के रूप में विकसित हो रहा है...

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सोनेवानी वन परिक्षेत्र, अभ्यारण के रूप में विकसित हो रहा है। यहां बाघ के दीदार के लिए पर्यटकों का रुझान बढ़ते ही जा रहा है। नये वर्ष के पहले दिन बाघ के नज़ारे ने पर्यटकों को रोमांच से भर दिया। लेकिन पर्यटकों की सांसें तब अटक गई जब झाड़ी में बाघ के करीब से अनजाने में एक बाइक सवार गुजरा और पर्यटकों ने भी बाइक सवार को कह दिया कि एक सेकण्ड के लिए बच गए भाई...बाकायदा पर्यटकों ने डर और रोमांच से भर देने वाले इस नज़ारे का वीडियो भी बनाया है।

PunjabKesari

वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बाघ बड़े शान से रास्ते से गुजरते हुए रुक रूक मानों पोज दे रहा हो जो काफ़ी देर तक पर्यटकों को रोमांचित करते रहा। तभी झाड़ियों से बाघ गुजर रहा था और अनजाने में एक बाइक सवार बाघ के बिल्कुल करीब से गुजरा तो ये नजारा पर्यटकों में ख़ुशी, रोमांच और खौफ से भर गया। जिसके बाद पर्यटकों ने बाइक सवार से ये भी कहा कि एक सेकण्ड का फासला रहा और बच गए भाई आज...।

PunjabKesari

बता दे की लंबे समय बालाघाट लालबर्रा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनेवानी वन परिक्षेत्र में दर्जनों बाघ और बड़ी संख्या में वन्यप्राणियों की मौजूदगी है जिसे अभ्यारण बनाये जाने की मांग की जा रही है और यहां पर्यटन के लिहाज से विकास करना आवश्यक मान रहे हैं ताकि पर्यटकों की सुविधा के साथ पर्यटन को और भी बढ़ावा मिल सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!