Edited By meena, Updated: 28 Aug, 2024 03:34 PM
छतरपुर कोतवाली पुलिस पर पथराव के मास्टरमाइंड माने जाने हाजी शहजाद अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच ने अब इस मामले में...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर कोतवाली पुलिस पर पथराव के मास्टरमाइंड माने जाने हाजी शहजाद अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच ने अब इस मामले में तेजी पकड़ ली है। हाजी शहजाद अली की पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिलने के बाद पुलिस अब यह पता लगा रही है कि यह सुनियोजित साजिश रची किसने थी और इस साजिश में और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे।
वहीं इस मामले में पकड़े गए हाजी शहजाद से उसकी अवैध संपत्ति की पूछताछ और जांच मे भी तेजी आ गई है। पुलिस को ऐसा शक है कि इसने यह आकूत संपत्ति अवैध तरीके और अवैध कारोबार स्वअर्जित की है। वहीं इस साजिश में कितनी फंडिंग हुई है, किस-किस के खाते में कितनी राशि और किन-किन लोगों ने भेजी है। फिलहाल इसी आधार पर जानकारी जुटाई और लगाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अब तक 37 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, और जो बाकी बचे हैं पुलिस उनका पता लगाने और पकड़ने के प्रयास में है और 10 टीमें गठित की गईं हैं।